Coronavirus: जम्मू में लोगों ने कम किया मीट और अंडों का सेवन, बिक्री में आई कमी
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच जम्मू शहर में मीट और अंडो की बिक्री में कमी आयी है.
![Coronavirus: जम्मू में लोगों ने कम किया मीट और अंडों का सेवन, बिक्री में आई कमी people decreased meat and eggs consumption in Jammu due to coronavirus Coronavirus: जम्मू में लोगों ने कम किया मीट और अंडों का सेवन, बिक्री में आई कमी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/08044025/pjimage-13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच जम्मू शहर में मीट और अंडो की बिक्री में कमी आयी है. यहां होटल और रेस्टोरेंट्स में भी गोश्त से बने पकवानो के आर्डरों में कमी आयी है.
शनिवार को वीकेंड होने के चलते जम्मू के अधिकतर होटल और रेस्टोरेंट्स में भीड़ भाड़ रहती है लेकिन जब से भारत में कोरोना वायरस के दस्तक के बाद से ही जम्मू के होटलो और रेस्टोरेंट्स, खासतौर पर मासाहारी व्यंजन परोसने वाले होटलो और रेस्टोरेंट्स की बिक्री में कमी दर्ज की गयी है.
जम्मू में होटल चला रहे गगन मानते है कि जब से भारत में कोरोना वायरस के फैलने की खबर आयी है लोग मासाहारी व्यंजनों से परहेज़ कर रहे है. जो होटल या रेस्टोरेंट्स मासाहारी व्यंजन ही पसरोस रहे है उनके लिए फिलाल मंदा है जबकि शाकाहारी परोसने वाले होटल और रेस्टोरेंट्स में लोग अभी भी आ रहे हैं.
जम्मू में शाकाहारी और मासाहारी व्यंजन परोसने वाले होटल और रेस्टोरेंट्स में लोग शाकाहारी व्यंजनों को अधिक पसंद कर रहे हैं.
इसके साथ ही जम्मू के सतवारी इलाके में मीट की दुकान चला रहे राज सिंह मानते है कि अब आम लोग कच्चा गोश्त भी खरीदने से गुरेज़ कर रहे हैं. उनके मुताबिक जब से यह सामने आया है कि कोरोना वायरस गोश्त से भी फैल सकता है लोग कच्चा गोश्त नहीं खरीद रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)