नई दिल्ली: सड़क पर 2 हजार के नोट पड़े हैं. आस पास लोग भी खड़े हैं, लेकिन कोई इन नोटों की छू नही रहा. उठा नहीं रहा. ये रामराज नहीं कोरोना का ख़ौफ़ है. दरअसल लोगों को इसमें साजिश नजर आ रही है कि कहीं किसी ने कोरोना संक्रमित नोट जान बूझकर सड़क पर तो नहीं फेंक दिये. इसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई.


डर और सावधानी बरतकर ही लड़ सकते हैं करोना से
दरअसल यह घटना दिल्ली के बुध विहार इलाके में मंगलवार को घटी. दोपहर में कुछ लोग बाजार सब्जी लेने के लिए घर से निकले हुए थे. तभी कुछ लोगों ने एक सब्जी की रेहड़ी के आसपास सड़क पर 2 हजार के नोट पड़े देखे. आम दिनों में अगर कोई सड़क पर पड़े नोटों को देखता तो तुरंत उठाकर अपनी जेब में रख लेता, लेकिन लोगों के मन में डर था कि कहीं किसी ने जानबूझकर कोरोना संक्रमित नोट तो सड़क पर नहीं फैला दिए.


इसके बाद लोगों ने इन नोटों के ऊपर पत्थर रख दिए जिससे यह नोट उड़ ना सके और फिर पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की तो पाया की यह नोट नकली थे. बच्चों के खेलने वाले नोट थे और शायद खेलते खेलते किसी बच्चे ने इन नकली नोटों को सड़क पर फेंक दिया हो.


ये भी पढ़ें
दिल्ली के हॉटस्पॉट: जानिए- कौन कौन से इलाके पूरी तरह से सील, पढ़ें- राजधानी में कोरोना का पूरा अपडेट  


Coronavirus: अमेरिका में एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों की मौत, बीते 5 दिनों में 8713 लोगों ने गंवाई जान