जम्मू: लॉकडाउन तीन की शुरुआत के साथ ही जम्मू से बेहद दिलचस्प तस्वीरें सामने आयी हैं. लॉकडाउन के दौरान जम्मू के मुस्लिम बहुल इलाके गुज्जर नगर के लोग हिंदुओं की मदद के लिए आगे आए.


जम्मू के मुस्लिम बहुल इलाके गुज्जर नगर की मोहल्ला वेलफेयर कमेटी लॉकडाउन 3.0 के दौरान इलाके में रह रहे हिंदू परिवारों की मदद के के लिए आगे आई. इस कमेटी के प्रेसिडेंट अयुब मल्लिक के मुताबिक, उन्होंने पहले गुज्जर नगर इलाके में रह रहे जरूरतमंद परिवारों की ना केवल सूची बनायी बल्कि उन परिवारों को किस तरह की मदद चाहिए, इसकी भी एक लिस्ट तैयार की.


इसके बाद कमेटी ने वो सारा सामान, राशन और दवाइयां जुटाई. जिसकी जरूरत इन परिवारों को थी. उनके मुताबिक जम्मू का गुज्जर नगर इलाका हिंदू मुस्लिम भाईचारे का एक गुलदस्ता है. जहां रह रहे अलग अलग समुदाय एक दूसरे की मदद के लिए आगे आते रहे है. उनके मुताबिक इस इलाके में रह रहे हिंदू मुस्लिम किसी भी हालात में इस गुलदस्ते को टूटने नहीं देंगे. देश में हिंदू मुस्लिम पर राजनीति करने वाले लोगों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग यह राजनीति कर रहे हैं वो कुछ दिन गुज्जर नगर रह कर देखें.


ये भी पढ़ें-


यूपी: सीएम योगी बोले- 14 लाख मनरेगा मजदूरों को दिया गया काम, 6.5 लाख प्रवासी मजदूरों पर भी खास ध्यान


कैसे IPL 2019 में विराट कोहली के जश्न को देख आंद्रे रसेल ने 9 गेंदों में जड़ दिए थे 6,6,6,1,6,6,6,4,6 रन