जम्मू में रविवार सुबह बारिश होने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से पांच डिग्री कम 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू में गुरुवार को रात का तापमान मौसम का सबसे अधिक 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि एक दिन पहले मौसम का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. इस दौरान पारा 42.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.


शहर में देर रात करीब एक बजकर 50 मिनट पर बारिश हुई और छह घंटे तक लगातार बारिश होती रही, जिससे मौसम सुहाना हो गया. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जम्मू में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान 37.6 मिलीमीटर बारिश हुई. उन्होंने मंगलवार तक हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान जताया है. अधिकारियों ने बताया कि कटरा में 46 मिमी. बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल में सुबह छह बजे से सात बजे तक 32.8 मिमी. बारिश हुई. शहर में रात का तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


इस साल जम्मू में मानसून समय से पहले आने की संभावना


जम्मू में बारिश होने की वजह से लोगों को भी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. शेर-ए-कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डा. महेंद्र सिंह के अनुसार, इस साल जम्मू में मानसून समय से कुछ दिन पहले पहुंचने की संभावना दिख रही है. जम्मू में मानसून पहुंचने का सही समय 27-28 जून है लेकिन अक्सर जम्मू में जुलाई के पहले हफ्ते में ही मानसून पहुंचता है. इससे करीब दस दिन पहले स्थानीय बारिश शुरू हो जाती है. इस साल मानूसन के समय से पहले दस्तक देने की उम्मीद जताई गई है. 


ये भी पढ़ें-


पैंगोंग झील में गश्त के लिए सेना को स्पेशल बोट्स मिलना शुरू, लद्दाख में भारत की स्थिति होगी मजबूत


Delhi Unlock 3: दिल्ली में कल से सभी मार्केट, मॉल्स, रेस्टॉरेंट खुलेंगे, स्कूल-कॉलेज अभी बंद रहेंगे