जम्मू: किसानों के लिए मौसम विभाग ने अच्छी खबर सुनाई है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में इस बार मानसून समय पर दस्तक देगा. मौसम विभाग की माने तो इस साल अगर स्थिति सामान्य रही तो जम्मू-कश्मीर में मानसून 27 से 29 जून तक दस्तक देगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 15 जून से प्रदेश में प्री मानसून की बारिश भी शुरू हो सकती है.
बारिश से मिली लोगों को राहत
वहीं जम्मू में शनिवार से बदले मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. जम्मू सहित राजौरी और रियासी समेत माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा में भी शनिवार से ही बारिश हो रही है. गौरतलब है कि जम्मू में मई के अंतिम सप्ताह में पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया था. जिसके चलते भीषण गर्मी से लोग बेहाल थे.
गर्मी से लोगों का था बुरा हाल
गर्मी के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था, लेकिन शनिवार से प्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश से न केवल मौसम सुहाना हुआ है बल्कि लोगों को गर्मी से भी छुटकारा मिला है. अगर जम्मू की बात करें तो जम्मू में शनिवार तक 24 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है.
ये भी पढ़ें-
नेपाल की संसद में विवादित नए नक्शे को लेकर संशोधन विधेयक पेश
महाराष्ट्र में जारी किए गए सरकारी कार्यालयों को कुछ शर्तों के साथ शुरू करने के आदेश