नई दिल्ली: त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनावों में बीजेपी और इसके सहयोगियों की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि जनता नकारात्मक और उनसे कटी हुई राजनीति को खारिज कर एनडीए के विकासोन्मुखी एजेंडा में विश्वास दिखा रही है.


उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ‘‘वैचारिक जीत की तरह है.’’  कई ट्वीट कर मोदी ने कहा, ‘‘बार-बार, चुनाव दर चुनाव, भारत के लोग एनडीए के सकारात्मक और विकासोन्मुखी एजेंडा में अपना विश्वास व्यक्त कर रहे हैं. लोगों के पास नकारात्मक, अवरोध पैदा करने वाली और उनसे कटी हुई राजनीति के लिए समय या आदर नहीं है.’’





उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रचंड बल और धमकी पर लोकतंत्र की जीत है. आज भय पर शांति और अहिंसा की जीत हुई है. हम त्रिपुरा को वह सुशासन देंगे जिसका वह हकदार है.’’  बीजेपी और इसकी सहयोगी पार्टियों का समर्थन करने पर मोदी ने नागालैंड के लोगों का शुक्रिया अदा किया.





उन्होंने कहा, ‘‘मैं नागालैंड में अपनी बहनों और भाइयों को आश्वस्त करता हूं कि हम नागालैंड की प्रगति और समृद्धि के लिए काम करना जारी रखेंगे. मैं बीजेपी की स्थानीय इकाई के अथक कार्य की सराहना करता हूं.’’ मोदी ने कहा कि मेघालय का विकास उनकी सरकार के लिए बेहद अहम है.