धोरडो: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार, गुजरात और अन्य राज्यों, जहां पर हाल में चुनाव हुए हैं वहां के लोगों ने उन नेताओं को खारिज कर दिया है जो हर चीज में केवल खामी निकालते हैं. शाह ने कहा कि लोगों ने एक संदेश दिया है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़े हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘कुछ नेता और दल ‘वक्र दृष्टा’ हैं क्योंकि हर चीज को लेकर उनका प्रतिकूल विचार होता है. उनकी उस हर चीज में खामी निकालने की आदत होती है, जो लोगों के लिए अच्छा होता है.’’
शाह सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत गुजरात के कच्छ जिले के धोरडो में ‘सीमांत क्षेत्र विकासोत्सव-2020’ में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे नेता बहुत अधिक बोलते हैं क्योंकि वे मानते हैं कि उनके झूठ को सच के तौर पर स्वीकार कर लिया जाएगा, यदि वे उसे दोहराते रहेंगे.’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हालांकि लोग अब अधिक जागरुक हैं, क्योंकि सरकारी योजनाओं का लाभ गांवों और उनके निवासियों तक पहुंच गया है. योजनाएं अब (केवल) फाइलों या सचिवालय तक नहीं हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने कोरोना वायरस के खिलाफ देश की तैयारियों, अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त किये जाने और राम मंदिर के निर्माण पर सवाल उठाए. कुछ लोगों ने अशांति का माहौल बनाने की कोशिश की क्योंकि उन्होंने हर चीज में नकारात्मकता खोजने की कोशिश की.’’
शाह ने कहा, ‘‘जो दल और नेता हर चीज में खामी निकालते हैं, उन्हें बिहार, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, लेह-लद्दाख, तेलंगाना और मणिपुर में हाल में हुए चुनावों में कुल मिलाकर हार का सामना करना पड़ा क्योंकि लोगों ने बीजेपी को चुना.’’
उन्होंने कहा, ‘‘135 करोड़ लोगों ने इन नेताओं, दलों और पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि वे दृढ़ता से मोदी के साथ खड़े हैं और हर कदम पर उनका समर्थन कर रहे हैं. इस जनादेश ने यह स्थापित किया है कि लोग मोदी के साथ हैं.’’