देशभर में लोगों को कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए: अब्दुल्ला
श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि देशभर में लोगों को कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सबकुछ नहीं कर सकता. भारत को लोगों को निश्चित तौर पर यह चीज समझनी चाहिए. कश्मीर के लोगों की सुरक्षा उनपर है.’’
वह देशों के विभिन्न राज्यों में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री मोदी की सभी मुख्यमंत्री से की गयी अपील पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. कल मुख्यमंत्रियों की बैठक में महबूबा मुफ्ती के यह विषय उठाए जाने पर प्रधानमंत्री ने यह अपील की थी.
आपको बता दें कि कल सीएम महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा था कि कश्मीर को लेकर वे पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी की नीति को लेकर आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी की नीति के अलावा इसे सुलझाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि अपने लोगों से बातचीत का रास्ता साफ किया जा रहा है.