प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले गिफ्ट्स के ई-नीलामी अपने अंतिम सप्ताह में पहुंच गया है. लोगों को इस साल ओलंपिक पदक विजेताओं और खिलाड़ियों द्वारा प्रधानमंत्री को दिए गए गिफट्स ज्यादा पसंद आ रही हैं.
7 अक्टूबर तक चलेगी ई-नीलामी
वर्चुअल माध्यम से चल रही यह ई-नीलामी सात अक्टूबर तक चलेगी. इस नीलामी में कुल 1340 उपहारों की नीलामी होनी है. इंडियन एक्सप्रेस से मिली जानकारी के अनुसार इन उपहारों में अवानी लखेरा द्वारा ओलंपिक में पहना गया टी-शर्ट की बोली का बेस प्राइस 15 लाख रखा गया है. इसके अलावा ओलंपियन के हस्ताक्षर वाले स्टोल का बेस प्राइस 90 लाख है. इन सब के अलावा इस ऑक्शन में भावना देवी की तलवार, रक्षक ब्रांड की हॉकी जिसका इस्तेमाल महिला और पुरूष दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने किया था, पीवी सिंधु द्वारा ऑटोग्राफड बैडमिंटन.
गोल्ड मेडल खिलाड़ियों का ई-नीलामी में भी है दबदबा
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा और पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुमित अंतिल द्वारा इस्तेमाल किए गए भाले के लिए ई-नीलामी में अबतक सबसे अधिक बोली लगाई गई है. इन दोनों के भाले की बोली क्रमश: 1 करोड़ 10 हजार रुपये और 1 करोड़ 1 हजार रुपये तक पहुंची है.
नीलामी समाप्ति पर मिलेगा सामान
इस महीने के सात तारीख को ई-नीलामी समाप्त हो जाएगी. ई-नीलामी के समाप्ति के बाद मंत्रालय ई-मेल के जरिए ज्यादा बोली लगाने वाले व्यक्ति को संपर्क करेगा और भुगतान के बाद उन्हें सामान दे देगा. इस ई-नीलामी से जुटाई गई राशि को नमामि गंगे मिशन में लगाया जाएगा.
ओलंपिक खिलाड़ियों द्वारा दिए गए तोहफे के नीलामी के अलावा इस ई-नीलामी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री को भेंट किए गए अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा प्रस्तुत चारधाम की लकड़ी की प्रतिकृति, वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की प्रतिकृति और एक स्मृति चिन्ह भी शामिल है. कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर जनरल बिपिन रावत द्वारा प्रधानमंत्री को भेंट की गई विजय ज्वाला भी इस ई-नीलामी में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
Punjab Politics: सिद्धू-चन्नी की बैठक पर आज कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सूत्रों का दावा- सरकार ने मानी सिद्धू की मांग
Zydus Cadila Vaccine: कोरोना टीकाकरण में शामिल होगी जायकोव-डी वैक्सीन, सरकार जल्द लेगी फैसला