नई दिल्ली: देश के सैनिकों के सम्मान में 14 अगस्त को भारत पाकिस्तान से सटे इलाकों में एक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. ये मानव श्रृंखला 650 किलोमीटर लंबी होगी. ये श्रृंखला भारत पाक सीमा से सटे सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर में बनाई जा रही है. ये श्रृंखला 'शहादत को सलाम' कार्यक्रम के तहत बनाई जा रही है. इस श्रृंखला का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में सेना के जवानों के लिये सम्मान दिखाना है.
जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने बताया कि, 'शहादत को सलाम नामक मानव श्रृंखला में एक लाख से अधिक लोग शामिल होकर सीमावर्ती इलाकों में तैनात सैनिकों के देशभक्ति के जज्बे के प्रति न सिर्फ राष्ट्रभक्ति का बल्कि देश की सुरक्षा के लिए हर तरह से तैयार रहने का भी संदेश देंगे. इस श्रृखंला को प्रशासनिक तौर पर पांच पांच किलोमीटर के खंड में बांटा गया है ताकि सभी लोगों के खाने पीने आदि की व्यवस्था पर निगरानी रखी जा सके.'
उन्होंने बताया कि बीकानेर सीमा से सटे जैसलमेर की सीमा 180 आर.डी. मदासर से यह मानव श्रृंखला चालू होगी और मदासर, चिन्नू, अवाय, नाचना, मोहनगढ़, काणौद, हमीरा, जैसलमेर शहर, डाबला, छोड़, देवीकोट, फतेहगढ़, बाड़मेर सीमा तक लगभग एक लाख से ज्यादा लोग मानव श्रृंखला बनाएंगे.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 'शहादत को सलाम' के तहत एक लाख लोग बनाएंगे मानव श्रृंखला
meenakshi Prakash
Updated at:
10 Aug 2018 05:09 PM (IST)
ये मानव श्रृंखला 650 किलोमीटर लंबी होगी. ये श्रृंखला भारत पाक सीमा से सटे सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर में बनाई जा रही है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -