Airport News: कोरोना वायरस के कारण लंबे समय बाद अपनों से मिले लोग, इस हवाईअड्डे पर दिखा भावुक करने वाला नजारा
Airport News: कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय बाद लोग अपनों से मिल रहे हैं. ऐसे में हवाईअड्डे पर एक भावुक करने वाला नजारा दिखाई पड़ा.
Emotional Seen On Airport: नेवार्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भावुक करने वाले दृश्य नजर आए. इस दौरान दो साल से अपने बच्चों को देखने को तरस गए माता-पिता, पोते-पोतियों से मिलने के लिए बेताब दादा-दादी और अपने प्रियजनों का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोग उन्हें गले लगा रहे थे. कोरोना महामारी से बने हालात के कारण लोगों को अपनों से मजबूरन दूर रहना पड़ा और अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अमेरिका ने अपनी सीमाएं खोलीं तब जाकर वे उनसे मिल पाए.
कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिका सरकार ने पिछले साल भारत सहित दुनिया के कई देशों के यात्रियों के लिए अपनी सरहदें बंद कर दी थीं. हालांकि बाद में कुछ श्रेणी के तहत वीज़ा हासिल करने वाले यात्रियों को ही अमेरिका जाने की इजाजत दी गई थी.
अमेरिका ने पूर्ण टीकाकरण करा चुके भारतीयों समेत अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर लगे सभी प्रतिबंधों को आठ नवंबर से हटा लिया है. अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे विपुल शाह ने कहा, ''मैंने पहले दिन की पहली उड़ान बुक कर ली थी.'' हवाईअड्डे पर उनकी दो बेटियां अपने माता-पिता का इंतजार कर रही थीं.
दिल्ली से एअर इंडिया की उड़ान जैसे ही हवाई अड्डे पर उतरी, रूपल पटेल के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई. रूपल ने कहा, ''मैं अपने पिता का इंतजार कर रही हूं, वह 86 वर्ष के हैं और मैंने उन्हें दो साल से नहीं देखा.'' ऐसे कई लोग एअर इंडिया की इस ऊड़ान में शामिल थे जिन्हें अपने परिजनों से मिलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.