नई दिल्ली: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. पोलिंग बूथ पर सुबह से ही बड़ी संख्या में वोटर जुटने शुरू हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोगों से मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि लोग वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं.


प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ''दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं.'' पीएम मोदी ने आगे लिखा कि ''रिकॉर्ड संख्या में वोट करने के लिए दिल्ली के लोगों, विशेषकर मेरे युवा दोस्तों से आग्रह है.''






बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. मतदान में 14786382 मतदाता चुनाव मैदान में मौजूद कुल 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान के लिए 13750 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस सहित 6 राष्ट्रीय दलों के अलावा आप और अन्य पंजीकृत राज्यस्तरीय पार्टियों के कुल 672 उम्मीदवार (593 पुरुष और 79 महिला) चुनाव मैदान में हैं. इनमें 148 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं.


दिल्ली में आम आदमी पार्टी 70, बीजेपी 67 और कांग्रेस 66 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. क्षेत्रफल के हिसाब से दिल्ली की सबसे बड़ी विधानसभा नरेला है, जबकि चांदनी चौक सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है.


यह भी पढ़ें-


वोटिंग शुरू होते ही केजरीवाल की विवादित अपील- 'महिलाएं पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही'


राजधानी दिल्ली में महिला सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, सुरक्षा व्यवस्था पर लगे सवालिया निशान