जम्मू: दिल्ली में हुई हिंसा से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार करने की मांग की
दिल्ली मे हुई हिंसा के खिलाफ जम्मू में आज लोगों ने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया जाये.
जम्मू: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मे हुई हिंसा के खिलाफ जम्मू में आज लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने इस हमले के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर उस पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाने की मांग की है.
देश के अन्नदाता की आड़ में दंगाइयों ने मचाया बवाल
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के खिलाफ देश गुस्से में हैं. जम्मू में भी इस राष्ट्रीय पर्व पर देश के अन्नदाता उस की आड़ में दंगाइयों ने जो बवाल दिल्ली में किया उस पर लोग गुस्से में हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अन्नदाता कभी भी तिरंगे का अपमान नहीं कर सकते और हर अन्नदाता के घर में से एक जवान है.
इस हिंसा के पीछे खालिस्तान शामिल है- प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राकेश डकैत और योगेंद्र यादव जिस तरह से इस प्रदर्शन का परमिशन लिया था उसके बावजूद जिस तरह से दिल्ली में हिंसा हुई उसमें किसान शामिल नहीं थे बल्कि दंगाई किसान शामिल थे. उन्होंने कहा कि इस हिंसा के पीछे खालिस्तान शामिल है.
उन्होंने मांग की कि इस प्रदर्शक को खत्म करना चाहिए और इसमें शामिल लोगों को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने दीप सिद्धू को भी जल्द ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें.
Breaking News : कल उपद्रवियों ने पुलिस से लूटे थे हथियार | Tractor Rally Violence