पंजाब के मुख्यमंत्री 16 अप्रैल को बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं. दरअसल उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी और कहा कि वह 16 अप्रैल को जनता के लिए एक बड़ा ऐलान करेंगे. दरअसल उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी और कहा कि वह 16 अप्रैल को जनता के लिए एक बड़ा ऐलान करेंगे. सीएम भगवंत मान बैसाखी के मौके पर गुरुद्वारा तख्त श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबो में पहुंचे है.
गुरुद्वारा में उन्होंने मत्था टेकने के साथ ही जालंधर का रुख किया. पंजाब के लीएम भगवंत मान ने यहां पर बाबा भीम राव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित किए गए समारोह में भी हिस्सा लिया है. वहीं पर सीएम ने ऐलान किया कि आने वाले दो दिन यानी 16 अप्रैल को प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ा ऐलान करने वाले हैं.
वहीं मान से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे मंत्रियों के लिए नई गांड़ियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अपने मंत्रियों के लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदी है. इसके साथ ही भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों के पास जो सरकारी गाड़ियां हैं उनको भी वो वापस लेगी.
इसके साथ ही भगवंत मान ने कहा कि एक भी नई गाड़ी दिखा देना कि पंजाब सरकार ने खरीदी है. एक भी नई फॉर्च्यूनर दिखा देना. मैंने नोटिस दिया है. परगट सिंह को बता देना हमने ऐसा कुछ नहीं किया है. इसके साथ ही उन्हें बता देना कि जो गाड़ियां उनके पास हैं हम वो वापस लेने जा रहे हैं.
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पंजाब की आम आदमी की सरकार अपने मंत्रियों के लिए खास किस्म की लग्ज़री फॉर्च्यूनर गाड़ियों की खरीद करेगी. ऐसा दावा किया गया कि आप सरकार के मंत्री 50 लाख की गाड़ी में सफर करेंगे. इसके साथ ही विधायकों के लिए 28 लाख की गाड़ी होगी. गाड़ियों की खरीद पर 18 करोड़ रुपये खर्च करने का दावा किया गया था.
ये भी पढ़ें: