नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में सैकड़ों लोग दिल्ली के इंडिया गेट पर इकट्ठा हुए. इस दौरान वहां मौजूद छात्रों को सिख समुदाय के कुछ लोगों ने चाय पिलाई. चाय पिलाते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.


लोगों से की समर्थन की अपील


सिख समुदाय के लोगों द्वारा किए गए इस काम की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर तारीफ हो रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिज़न्स ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर इसकी प्रशंसा में जमकर कमेंट किए, और लोगों से इस तरह से अपने समर्थन देने के साथ भाईचारे को बढ़ाने का आह्वान किया.





सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ


दिल्ली के इंडिया गेट पर रात करीब दस बजे सिख समुदाय के लोगों ने प्रदर्शनकारियों को चाय पिलाई. इसके साथ इंटरनेट पर एक वीडियो और तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक कपल बिरायानी के पैकेट बांटता नजर आ रहा है. जिसको लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब सराहना की जा रही है.


एक यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह मानवता और एकजुटता दिखाने का बेहतरीन नजारा है. उन्होंने आगे लिखा, "ये सरकार इस भाईचारे को तोड़ने की कोशिश कर रही है. वे इस भावना को मारना चाहते हैं, लेकिन हम भारत के लोग ऐसा नहीं होने देंगे. हम उन जहर उगलने वाले लोगों के खिलाफ है जो फूट डालने और शासन करने की कोशिश कर रहे हैं."


ये भी पढ़ें


BJP सांसद गौतम गंभीर बोले- ‘पत्थर फेंकोगे तो पुलिस जवाब देगी, आत्मरक्षा में लाठीचार्ज गलत नहीं’

सीलमपुर हिंसा: ड्राइवर को थी बस पर हमले की आशंका, अपनी सूझ बूझ से स्कूली बच्चे को बचाया

अगर देश में NRC लागू होता है तो मैं पहला व्यक्ति होऊंगा जो इस पर साइन नहीं करेगा- भूपेश बघेल