नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एप्प पर एक सर्वे में हिस्सा लेने वालों ने स्वच्छ भारत अभियान को हाई रेटिंग दिया है. एक बयान जारी कर कहा गया है कि इसमें हिस्सा लेने वालों में से 61 फीसदी लोगों ने सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को शानदार बताया है. जबकि 20 फीसदी लोगों ने इसे अच्छा कहा है और 11 फीसदी ने औसत बताया है.


बयान में कहा गया है, ‘‘94 फीसदी लोग आशावादी हैं और कहा है कि स्वच्छ भारत के महात्मा गांधी के सपने को पूरा किया जा सकता है.’’ इसमें बताया गया है, ‘‘79 फीसदी लोगों ने कहा है कि सफाई को लेकर पिछले तीन साल में उन्होंने लोगों के स्वभाव में व्यवहारिक बदलाव देखे हैं. 90 फीसदी लोगों का कहना है कि सफाई कायम रखने के लिए अब वह जागरूक प्रयास करते हैं.’’ बयान में यह नहीं बताया गया कि ‘स्वच्छ संवाद’ नामक इस सर्वे में कितने लोगों ने हिस्सा लिया.