Karnataka: कर्नाटक का झंडा फहराने पर छात्र को पीटा, विरोध में जोरदार प्रदर्शन
Belagavi Protest: कर्नाटक में एक कॉलेज छात्र की पिटाई की वीडियो वायरल हुई थी. प्रदर्शन कर रहे लोगों का दावा है कि बेलगावी के कई कॉलेजों में मराठी भाषी लोगों का दबदबा है.
![Karnataka: कर्नाटक का झंडा फहराने पर छात्र को पीटा, विरोध में जोरदार प्रदर्शन people protested in Belagavi Karnataka after student beaten up for waving Karnataka flag Karnataka: कर्नाटक का झंडा फहराने पर छात्र को पीटा, विरोध में जोरदार प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/d149cbf4a5484f844d49c812f81524fc1669902598951432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka College Student Beaten: कर्नाटक में इंटर-कॉलेज फेस्टिवल के दौरान राज्य का झंडा लहराने के बाद कथित तौर पर एक छात्र को पीटने का मामला बड़ा होता जा रहा है. छात्र की पिटाई के विरोध में गुरुवार (1 दिसंबर) को कुछ छात्र और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने बेलगावी (Belagavi) में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ये घटना ऐसे समय में हुई है जब कर्नाटक (Karnataka) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीच सीमा विवाद के कारण बेलगावी में तनाव है और 3 दिसंबर को महाराष्ट्र के मंत्री क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं.
दरअसल, बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बेलगावी में गोगटे कॉलेज ऑफ कॉमर्स के एक छात्र को कर्नाटक का झंडा लहराने के बाद अन्य छात्रों के कथित तौर पर पिटाई करते दिखाया गया. हालांकि, पुलिस ने कहा कि ये स्पष्ट नहीं है कि छात्र पर हमला क्यों किया गया. कन्नड़ रक्षण वेदिके (केआरवी) ने आरोप लगाया कि छात्र को इसलिए पीटा गया क्योंकि वह कर्नाटक का झंडा लहरा रहा था. कन्नड़ समर्थक समूह ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा तो पुलिस ने कथित तौर पर उसकी पिटाई भी की.
कर्नाटक का झंडा लहराने पर छात्र की पिटाई
केआरवी के सदस्य दीपक गुडागा ने कहा कि अन्य भाषाई समूहों के छात्रों ने सिर्फ कन्नड़ झंडा लहराने के लिए श्रेयस की पिटाई की. इसके अलावा बेलगावी के कई कॉलेजों में मराठी भाषी लोगों का दबदबा है. पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां कन्नड़ संस्कृति और कन्नडिगों का अपमान किया गया था.
दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराने आए लड़के की पिटाई की है. हम तब तक विरोध जारी रखेंगे जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती. बेलगावी के एक सामाजिक कार्यकर्ता अशोक चंद्रगी ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि हमलावरों में से एक कन्नडिगा है और घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. हमें पुलिस की रिपोर्ट आने का इंतजार करना होगा. गोगटे कॉलेज ऑफ कॉमर्स सहित बेलगावी में कई संस्थान चलाने वाले कर्नाटक लॉ सोसाइटी के अधिकारी इस मामले की जांच के लिए कॉलेज के सदस्यों के साथ बैठक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)