देश में अब तक कितने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन? स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा
राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण के 41वें दिन शाम 6 बजे तक कुल 3,95,884 वैक्सीन की खुराक दी गई. जिनमें से 1,51,373 लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए टीका लगाया गया.
नई दिल्ली: देश के कई इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. हालांकि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से जारी है. देश मे अब तक 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक गुरुवार शाम 6 बजे तक 2,77,303 सेशन के माध्यम से कुल 1,30,67,047 वैक्सीन खुराक दी गई है.
इनमें 65,82,007 हेल्थ केयर वर्कर शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है. ये कुल रजिस्टर्ड हेल्थ केयर वर्कर का 75.5% है. वहीं 18,60,859 हेल्थ केयर वर्कर्स को दूसरी डोज दी जा चुकी है. हेल्थ केयर वर्कर्स साथ ही 46,24,181 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज दी जा चुकी है. ये वैक्सीन के लिए रजिस्टर्ड फ्रंटलाइन वर्कर्स का 45.1% है.
राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण के 41वें दिन शाम 6 बजे तक कुल 3,95,884 वैक्सीन की खुराक दी गई. जिनमें से 1,51,373 लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए टीका लगाया गया. वहीं 2,44,511 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई.
वहीं चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने कुल रजिस्टर्ड हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 75% का टीकाकरण कर दिया है. इनमें राजस्थान, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश और गुजरात शामिल है. साथ ही आठ राज्यों ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर्ड हेल्थ केयर वर्कर्स में से 80% से ज्यादा को पहली वैक्सीन दे दी है. ये राज्य बिहार, ओडिशा, त्रिपुरा, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तराखंड, अंडमान निकोबार द्वीप हैं.
दूसरी ओर चार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 50% से कम हेल्थ केयर वर्कर्स को पहली डोज दी गई है. इनमें नगालैंड, पंजाब, चंडीगढ़ और पुडुचेरी शामिल है.
यह भी पढ़ें: गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने लगावाई कोरोना वैक्सीन, बोले- डरने की जरूरत नहीं