नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ भले ही नीचे जा रहा हो, लेकिन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस से उबर रहे कई लोगों में ऐसा दुर्लभ और जानलेवा फंगल संक्रमण पाया जा रहा है, जिसके चलते उनमें से लगभग आधे लोगों की आंखों की रोशनी खत्म हो गई है. अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को यह दावा किया.


उन्होंने कहा कि अस्पताल के आंख-नाक-गला (ईएनटी) चिकित्सकों के सामने बीते 15 दिन में ऐसे 13 मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने कहा यह चिंताजनक समस्या दुर्लभ है, लेकिन नई नहीं है. उन्होंने कहा, "कोविड-19 से होने वाला फंगल संक्रमण इसमें नई बात है."


अस्पताल ने एक बयान में कहा, "बीते 15 दिन में ईएनटी चिकित्सकों के सामने कोविड-19 के चलते फंगल संक्रमण के 13 मामले सामने आए हैं, जिनमें 50 प्रतिशत मामलों में रोगियों की आंखों की रोशनी चली गई."


पिछले 24 घंटों में आए 22 हजार 65 नए मामले
पिछले 24 घटों में कोरोना वायरस के 22 हजार 65 नए मामले सामने आए हैं. बड़ी बात ये है कि पिछले पांच महीनों में ये आंकड़ा सबसे कम है. पिछले दिन 354 लोगों की मौत हुई है. भारत के लिए राहत की बात ये है की अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या काफी ज्यादा है. इस समय भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 94.98% जबकि मृत्यु दर 1.45% है.


कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 99 लाख 6 हजार 165 हो गई है. अबतक देश में एक लाख 43 हजार 709 लोगों की मौत हुई है. कल कुल 34 हजार 477 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या तीन लाख 39 हजार 820 रह गई है. अबतक 94 लाख 22 हजार 636 लोगों ने इस महामारी से जंग जीती है.


ये भी पढ़ें:


ममता बनर्जी से बगावत के बाद अब इस पार्टी में शामिल होंगे शुभेंदु अधिकारी 


किसान आंदोलन: पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना- किसान के कंधों पर कुछ लोग बंदूक रख कर चला रहे हैं