कोरोना वायरस: शहरों से गांव लौट रहे लोगों के चलते महाराष्ट्र के गांवों की परेशानी बढ़ी
देश में कोरोना संक्रमणों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में 96169 हो गई है, वहीं इस महामारी की चपेट में आने से 3029 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आये है.
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में अपने घर जाने के इच्छुक लोगों के लिए यात्रा पास जारी करने की अनुमति पर राज्य के कई जिलों ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि यदि दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो शहर से गांव आने वाले लोगों के कारण यहां भी कोविड-19 फैल जाएगा. कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरि, सोलापुर, नांदेड़, जैसे जिलों के अधिकारी इस तरह की स्थिति को लेकर चिंतित हैं. कोल्हापुर के कलेक्टर दौलत देसाई ने रविवार को पुणे के संभागीय आयुक्त के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर बड़ी संख्या में आने वाले लोग पृथक-वास आदेशों का पालन नहीं करते हैं या कोविड-19 की जांच नहीं कराते हैं, तो यह स्थानीय आबादी को नुकसान पहुंचा सकता है.
उन्होंने कहा, ‘‘गांवों में आने वाली भीड़ से कोरोना वायरस फैल सकता है. मुंबई और पुणे जैसे शहरों से आने वाले लोगों को सख्त निर्देश दिए जाने चाहिए कि उन्हें अनिवार्य दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.’’ गृह राज्य मंत्री सतेज पाटिल ने भी इसी तरह की चिंता व्यक्त की है. उन्होंने रविवार को कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में बाहर से आने वाले कुछ लोगों के कारण कोल्हापुर में कोरोना वायरस संक्रमण फैल गया लोगों के आने-जाने के कारण बीमारी ना फैले, इसके लिए हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.’’
राज्य के गृह विभाग ने रविवार को कहा कि विभाग ने महाराष्ट्र के लोगों के लिए लगभग 3.69 लाख पास जारी किए हैं ताकि उन्हें अपने घर की जाने की अनुमति मिल सके. सोलापुर, अहमदनगर और रत्नागिरि के कई गांवों में स्थानीय लोगों ने बाहरी लोगों के लिए सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है.
ये भी पढ़े.
लॉकडाउन 4: दिल्ली से नोएडा के बीच सफर करने वालों में भारी असमंजस की स्थिति
कोरोना का कहर: एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा 5242 मामले सामने आए, पिछले 24 घंटों में 157 लोग मरे