नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शुभकामनाएं देने पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि राहुल को लोग भारत के भविष्य और परिवर्तन के प्रतीक के रूप में देखते हैं. रावत ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और उसका नेतृत्व स्वभाविक. उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा में पार्टी के नंबर भले कम हो गए हों लेकिन वो पूरे देश में हैं.
उत्तराखंड के पू्र्व सीएम रावत ने कहा कि 2019 में यूपीए- 3 ही सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबको साथ लेकर चल सकती है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के विपक्ष की धुरी के सवाल पर रावत ने कहा कि केजरीवाल का एसी में धरना ड्रामा है और अन्य राज्यों के जो मुख्यमंत्री उनके समर्थन में आए हैं वो संघीय ढांचे के मुद्दे के कारण आए हैं और मुद्दे के समाधान के लिए आए.
आडवाणी के करीबी सुधीन्द्र कुलकर्णी बोले- मोदी 'विफल', राहुल को देखना चाहता हूं PM
उन्होंने आगे कहा कि कुछ राज्यों के दिल्ली के सीएम के साथ आने का मतलब ये नहीं कि कोई धुरी बन जाएगा. प्रधानमंत्री को भी चाहिए कि वो दखल दें, क्योंकि संघीय ढांचे पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
पीएम मोदी ने दी राहुल को बधाई
इसके पहले राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा है, ''कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई. मैं उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं.''
48 साल के हो गए राहुल गांधी
आपको बता दें कि आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन है. राहुल गांधी आज 48 साल के हो गए हैं. इस मौके पर कांग्रेस की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सुबह 10.30 बजे इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस दफ्तर में राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की शुभकानाएं देने पहुंचेंगे. 19 जून 1970 को राहुल गांधी का जन्म हुआ थे. दादी इंदिरा गांधी, पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी के लाडले राहुल, गांधी खानदान के बड़े बेटे तो है ही, सबके चहेते भी हैं.
अन्य बड़ी ख़बरें
धरने का 9वां दिन: बातचीत के लिए तैयार IAS एसोसिएशन, कांग्रेस बोली- अवसरवादी हैं केजरीवाल
अगले चीफ जस्टिस के सवाल पर कानून मंत्री ने कहा- सरकार की नीयत पर सवाल मत उठाइए
जांच पूरी होने तक छुट्टी पर रहेंगी चंदा कोचर, संदीप बख्शी होंगे ICICI बैंक के नए सीओओ
यूपी: हापुड़ में गो हत्या के आरोप में शख्स की पीट-पीट कर हत्या, 25 के खिलाफ केस दर्ज
रेप के आरोपी दाती महाराज ने पेशी के लिए पुलिस से मांगी दो दिन की मोहलत
Flipkart Super Value Week: 70,000 रुपये वाला Google Pixel 2 महज 10,999 रुपये में खरीदें