नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने दिल्ली (Delhi ) की 12 सड़कों (Roads) के सुधार से संबंधित कार्यों के लिए 16.03 करोड़ रुपए की लागत परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इन सड़कों का सुधार आधुनिक तकनीक की मदद से पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाएगा, ताकि लंबे समय तक ये सड़कें मजबूत बनी रहें. दिल्ली के लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो और उन्हें जाम से न जूझना पड़े,  इसके लिए समय-समय पर जरुरत के अनुसार पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों की मरम्मत का कार्य होता है.


इन 12 सड़कों में सुधार के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने हालात और आवश्यकताओं का गहन निरीक्षण किया, जिसके बाद इन परियोजनाओं को सरकार की मंजूरी मिली. इन 12 सड़कों में से एक सड़क मार्जिनल बांध रोड है, जो कि नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है. जिसका प्रतिदिन लाखों यात्री इस्तेमाल करते है.


अक्षरधाम मंदिर के सामने वाले हिस्से की सड़कों पीडब्ल्यूडी का ध्यान
पीडब्ल्यूडी का मुख्य रूप से ध्यान अक्षरधाम मंदिर के सामने वाले हिस्से की सड़कों पर है. इसमें 2 आरओबी,  को जोड़ने वाली सड़कें और तीन यू-टर्न शामिल हैं. इस सड़क में सुधार होने से यात्रियों का यात्रा समय कम होगा और यात्रा आसान हो जाएगी. इन सड़कों के सुधार के लिए पीडब्ल्यूडी दिल्ली द्वारा आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है.


दिल्ली की इन सड़कों का होगा सुधार:-



  1. मार्जिनल बांध मार्ग (आईटीओ चुंगी से एन.एच-24 तक)

  2. डॉ. कुंदन लाल मार्ग

  3. राजौरी अपार्टमेंट रोड

  4. हाउस नंबर 14/35 से 13/101 सुभाष नगर

  5. डीए-1 हरी नगर से डीबी-1 हरी नगर

  6. शांति देवी मार्ग

  7. अयोध्या प्रसाद चोपड़ा मार्ग

  8. बीए-बीबी ब्लॉक रोड

  9. No. 32 से 17/117 सुभाष नगर

  10. प्रेम नगर गुरुद्वारा रोड

  11. शहीद मंगल पाण्डेय मार्ग

  12. भाई कन्हैया जी मार्ग(आईटीआई रोड)


यह भी पढ़ें:


Pakistan: इमरान खान के अल्टीमेटम के बाद शरीफ सरकार ने इस्लामाबाद में राजनीतिक रैलियों पर लगाई रोक, अब क्या करेंगे पूर्व पीएम


Russia Ukraine War: रूसी विदेश मंत्री बोले- रूस की संस्कृति और लोगों के खिलाफ पश्चिम ने छेड़ा युद्ध