Gujarat Final Opinion Poll: राष्ट्रीय सुरक्षा और ध्रुवीकरण... कौन सा मुद्दा गुजरात चुनाव में प्रभावी? सर्वे में जनता ने बताई मन की बात
Gujarat ABP News C-Voter Survey: सर्वे के मुताबिक, राज्य सरकार का काम और आम आदमी पार्टी भी असरदार मुद्दे हैं लेकिन जनता की नजर में ये एकसाथ चौथे नंबर पर हैं.
Gujarat ABP News C-Voter Final Survey: गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एबीपी न्यूज सी-वोटर सर्वे (ABP News C-Voter Survey) में जनता ने बताया है कि राज्य में कौन सा मुद्दा प्रभावी होगा. सर्वे में सबसे ज्यादा लोगों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को असरदार बताया. लोगों की राय में ध्रुवीकरण का मुद्दा दूसरे नंबर प्रभावी है. तीसरे स्थान पर पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यों का मुद्दा बताया गया. सर्वे के मुताबिक, राज्य सरकार का काम और आम आदमी पार्टी भी असरदार मुद्दे हैं लेकिन जनता की नजर में ये एकसाथ चौथे नंबर पर हैं. इसके अलावा बहुत कम लोगों की नजर में कुछ अन्य प्रभावी मुद्दे भी हैं.
सवाल- चुनाव में कौन सा मुद्दा प्रभावी होगा?
स्रोत- सी वोटर
- ध्रुवीकरण-18%
- राष्ट्रीय सुरक्षा-30%
- मोदी-शाह का काम-17%
- राज्य सरकार का काम-16%
- आम आदमी पार्टी -16%
- अन्य-3%
गुजरात चुनाव में प्रभावी मुद्दों को लेकर सी-वोटर के सर्वे से सामने आई यह जनता की राय है. 30 फीसदी लोगों को लगता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे प्रभावी मुद्दा है. 18 फीसदी लोग मानते हैं कि धुव्रीकरण असरदार मुद्दा साबित होगा. 17 फीसदी लोगों की नजर में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री शाह का काम सबसे प्रभावी मुद्दा है. 16 फीसदी लोगों ने राज्य सरकार के काम और इतने ही प्रतिशत लोगों ने आम आदमी पार्टी को सबसे प्रभावी मुद्दे के रूप में बताया है. तीन फीसदी लोग ऐसे भी है जिन्हें लगता है कि इनके अलावा कुछ और असरदार मुद्दे हो सकते हैं.
आंकड़े 'आप' के लिए राहत भरे?
गौर करने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी को 16 फीसदी लोगों ने असरदार मुद्दा माना है. 'आप' के लिए यह आंकड़ा अहम हो जाता है क्योंकि पार्टी पहली बार फुल फोर्स के साथ लगभग सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी 'आप' लड़ी थी लेकिन 29 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे थे और सबकी जमानत जब्त हो गई थी. ऐसे में 16 फीसदी लोगों का 'आप' को प्रभावी मुद्दा बताना दिखाता है कि पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम के ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार और वादों ने जनता का ध्यान खींचा है.
गुजरात में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार (29 नवंबर) की शाम थम जाएगा. एक और पांच दिसंबर को क्रमश: पहले और दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. आठ दिसंबर को मतगणना होगी. उम्मीद है कि इसी दिन परिणाम जारी किए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: एबीपी न्यूज के लिए यह सर्वे सी-वोटर ने 22 नवंबर से 28 नवंबर तक किया. इसमें 19, 271 लोगों से सवाल-जवाब किया गया. सर्वे के नतीजें पूरी तरह से जनता की राय पर आधारित हैं. एबीपी न्यूज का नतीजों से कुछ भी लेना-देना नहीं हैं. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.