Himani Narwal Murder: हरियाणा में कांग्रेस की युवा नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या के बाद सियासी पारा चढ़ गया है. इस मामले में अब हिमानी की मां सविता नरवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या राजनीतिक दुश्मनी के कारण हुई.


हिमानी नरवाल की मां सविता का कहना है कि उनकी बेटी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राहुल गांधी के करीब थीं, जिससे पार्टी में कुछ लोग उनसे जलने लगे थे. उन्होंने कहा, "चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली. उसके कुछ दुश्मन बन गए थे, जो पार्टी से जुड़े हो सकते हैं या उसके दोस्त भी."


हुड्डा परिवार के करीबी होने के कारण मिली धमकियां?
सविता ने यह भी दावा किया कि उनकी बेटी आशा हुड्डा (भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी) की बेहद करीबी थीं. उन्होंने कहा, "जब तक मेरी बेटी को न्याय नहीं मिलेगा, मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं करूंगी."


राजनीतिक कारणों से हत्या की आशंका?
सविता नरवाल ने यह भी बताया कि 2011 में उनके बड़े बेटे की भी हत्या कर दी गई थी और अब हिमानी की संदिग्ध मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है. उन्होंने कहा कि हिमानी पिछले 10 सालों से कांग्रेस से जुड़ी हुई थीं और हाल ही में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं.


कांग्रेस ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की
इस मामले में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "हमारी पार्टी ने जांच की मांग की है. दोषी चाहे कोई भी हो, उसे सजा मिलनी चाहिए." कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी कहा कि हरियाणा कांग्रेस इकाई ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पार्टी को इस मामले में संदेह है.


बता दें कि हिमानी नरवाल की हत्या ने हरियाणा की राजनीति में भूचाल ला दिया है. कांग्रेस पार्टी गहन जांच की मांग कर रही है, जबकि हिमानी की मां पार्टी को ही जिम्मेदार ठहरा रही हैं. अब देखना होगा क्या यह हत्या राजनीतिक रंजिश का नतीजा है? इसका जवाब अब जांच के नतीजों पर निर्भर करेगा.



ये भी पढ़ें- Haryana Nagar Nikay chunav: नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मनोहर लाल खट्टर ने मतदान के बाद सभी से की ये अपील