मध्य प्रदेश में बिना थंब इंप्रेशन के मिलेगा राशन, कोरोना संक्रमण को देखते हुए आदेश किए गए जारी
मध्य प्रदेश में बिना थंब इंप्रेशन के अब लोगों को राशन मिल सकेगा.इसके लिए सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव और लॉकडाउन की अवधि में आम जन को होने वाली असुविधा को देखते हुए उचित मूल्य की दुकानों से राशन बिना थंब इंप्रेशन के वितरित किया जाएगा. प्रदेश के खाद्य और आपूर्ति मंत्री गोविन्द राजपूत ने इस बारे में जानकारी दी है.
प्रदेश के खाद्य और आपूर्ति मंत्री गोविन्द राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के प्रस्ताव पर नियमित खाद्यान्न वितरण और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत वितरित किये जाने वाले खाने को कुछ शर्तों के साथ बिना थंब इंप्रेशन के वितरण की छूट प्रदान की गई है.
अब बिना थंब इंप्रेशन के राशन मिल सकेगा. वहां पर सरकारी कर्मचारी हितग्राहियों का सत्यापन करेंगे. बता दें कि देशभर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों को नियमित खाद्यान्न वितरण और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत बायोमेट्रिक के आधार पर ही खाद्यान्न वितरण का प्रावधान था.
उचित मूल्य राशन दुकानों पर थंब इंप्रेशन के जरिये अनाज मिलता था. लेकिन इन बायोमेट्रिक मशीनों पर अंगूठा लगने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था. इस वजह से ये फैसला लिया गया. मध्यप्रदेश में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. इसके मद्देनजर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रस्ताव भेजकर इसमें कुछ रियायत मांगी थी. इसके मिलते ही सरकार ने आज आदेश जारी कर दिए हैं.
पढ़ें-
स्टाइलिश लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Mercedes E 350d, यहां जानें कार के बारे में सबकुछ
वायरल हुई जमीन पर सोते हुए 'कोरोना योद्धाओं' की तस्वीर, IPS ने लिखा- गर्व है