पटना:  बिहार बोर्ड के टॉपर गणेश को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आज पुलिस उसे कोर्ट में पेश करनेवाली है. गिरफ्तारी से पहले गणेश ने एक तरह से धमकी देते हुए कहा कि गरीब लोग जब इस तरह से फंस जाते हैं तो आगे चलकर माफिया और आंतकवादी बनते हैं. गणेश की गिरफ्तारी के समय जबरदस्त ड्रामा देखने के लिए मिला है.


 


बारहवीं की आर्ट्स परीक्षा के टॉपर गणेश ने गिरफ्तारी के बाद मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया लेकिन गिरफ्तारी से पहले उसने बड़ी-बड़ी बात कही है. गणेश ने कहा, ‘’गरीब लोग जब पढ़ाई करते हैं तो वह ऐसे ही फंस जाते हैं, आगे ऐसा हुआ तो लोग माफिया और आतंकवादी बनेंगे.’’


ABP न्यूज़ की खबर का असर, बिहार बोर्ड 12वीं के आर्ट्स के 'टॉपर' गणेश कुमार गिरफ्तार


खुद को बेगुनाह बताते हुए गणेश ने कोर्ट से इंसाफ की उम्मीद जताई है. दूसरी तरफ बिहार बोर्ड ने गणेश का रिजल्ट कैंसल करते हुए स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी केस किया है. साथ ही बोर्ड ने उसके मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट को भी सस्पेंड कर दिया है.


आपको बता दें कि बारहवीं की आर्ट्स परीक्षा का टॉपर गणेश एबीपी न्यूज के टेस्ट में फेल हो गया था. गणेश ने संगीत में 70 में से 65 अंक पाए हैं, लेकिन सच तो ये है कि उसे संगीत की सामान्य जानकारी भी नहीं है.



एबीपी न्यूज पर रिपोर्ट प्रसारित होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो खुलासा हुआ कि 42 साल के गणेश ने 12वीं कक्षा में एडमिशन के लिए अपनी उम्र गलत बताई थी. अब पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि टॉपर घोटाले के इस फर्जीवाडे में और कौन-कौन शामिल हैं.