योग दिवस पर बोले मोदी- ‘योग से मिल रही हैं नौकरियां, भारतीयों को वरीयता’
दिल्ली में सेंट्रल दिल्ली के खुले पार्को , पूर्व नगर निगम पार्को और विशाल उद्यानों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए.
केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, विजय गोयल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी योग कार्यक्रमों में शिरकत की. राजग के राष्ट्रपति उम्मीदवार राम नाथ कोविंद और वरिष्ठ बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने भी इस मौके पर योग करते दिखे.
IN PICS: देश भर में मनाया जा रहा है योग दिवस, हैरान कर देगी INS विराट की तस्वीरें
कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में बुजुर्ग और युवा रंग बिरंगे परिधानों में योग के आसन करते दिखे. यहां योग दिवस के उपलक्ष यातायात बाधित कर दिया गया था. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के तत्वाधान छह प्रमख मार्गो लोधी गार्डन, नेहरू प्लेस, तालकटोरा गार्डन और इंडिया गेट पर चिल्ड्रेन पार्क पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए.
योग दिवस: यहां जानें देश में कहां-कहां आयोजित हो रहे हैं कार्यक्रम
बता दें कि भारत सहित दुनिया के 150 से भी ज्यादा देशों में आज तीसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव पारित किया था.