मुंबई: लोकल ट्रेनों में यात्रा के लिये वकीलों को दी गई अनुमति की अवधि बढ़ाई गई
जरूरी सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों के लिये चलाई जा रहीं लोकल ट्रेनों में वकीलों को यात्रा की अनुमति दे दी थी. उन्हें 23 नवंबर तक इनमें यात्रा करने की अनुमति दी गई थी.
मुंबई: रेलवे अधिकारियों ने अदालतों में प्रैक्टिस कर रहे वकीलों और अधिवक्ताओं के पंजीकृत क्लर्कों को दी गई मुंबई विशेष उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति की अवधि को 'अगले परामर्श तक' बढ़ा दिया है.
इससे पहले 26 अक्टूबर को अधिकारियों ने कोविड-19 के चलते केवल जरूरी सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों के लिये चलाई जा रहीं लोकल ट्रेनों में वकीलों को यात्रा की अनुमति दे दी थी. उन्हें 23 नवंबर तक इनमें यात्रा करने की अनुमति दी गई थी. मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे ने बृहस्पतिवार को एक संयुक्त विज्ञप्ति में अनुमति की अवधि बढ़ाने की घोषणा की.
24 घंटे में महाराष्ट्र में 5,600 नए मामले आए, 111 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 5,600 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,32,176 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 111 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,357 हो गई.
विभाग ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 5,027 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई. बयान में कहा गया है कि अब तक 16,95,208 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 88,537 है. अब तक राज्य में कोविड-19 की 1,09,89,496 जांच की जा चुकी है.