मेरठ: देश और दुनिया में फैले कोरोना के कहर के बीच कई तरह के दावे भी किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक दावा मेरठ के एक शख्स ने भी किया है. मेरठ में कोरोना वायरस से बचाव करने की चाय 10 रुपए में बेची जा रही है. मेरठ कलेक्ट्रेट में बेची जा रही इस चाय को पीने के लिए लोग चाय खरीद कर पी भी रहे हैं. मेरठ के कलेक्ट्रेट में भूरे भाई नाम के एक शख्स लेमन टी बेचकर यह दावा कर रहे हैं कि उनकी चाय कोरोना वायरस से भी पूरी तरह से बचाव करेगी और यह चाय महज 10 रुपये की है.


चाय बेचने वाले भूरे भाई इस बात का दावा कर रहे हैं कि इस चाय में जो मसाला और नींबू है उससे कोरोना वायरस अटैक नहीं कर सकता है. इसी वजह से उनके पास लोगों आ रहे हैं. भूरे भाई का कहना है कि उनकी चाय बहुत स्पेशल है. इसमें निंबू, चाय पत्ती, तेजपात का पत्ता, इलायची, अदरक और मसाला होता है जो कि कई बीमारियों से बचाता है. साथ ही कोरोना से भी बचाव करता है. अब जो दावे भूरा भाई कर रहे हैं चाहे उसमें कोई सच्चाई हा या ना हो लेकिन कोरोना का नाम लेने से भूरे भाई की चाय की बिक्री बढ़ गई है.


क्या है सच?
कोरोना वायरस को लेकर देश और दुनिया में दहशत फैली हुई है, कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज सामने नहीं मिला. इसीका फायदा उठा कर लोग भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं और गलत दावे कर रहे हैं. हाल ही में लखनऊ में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया जो 11 रुपये के ताबीज से कोरोना वायरस को ठीक करने का दावा कर रहा था. इसीलिए आपसे अपील है कि इस तरह के किसी भी बहकावे में ना आएं, ऐसे लोगों की जानकारी पुलिस को दें.


बढ़ रहा है कोरोना का कहर-
दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अब तक इस वायरस की वजह से दुनिया में 7976 मौतें हो चुकी हैं. वहीं भारत में भी कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं. भारत में कोरोना वायरस के 137 मामले सामने आ चुके हैं. भारत में इस वायरस की वजह से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत सरकार ने बढ़ते कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज के साथ-साथ मॉल भी बंद कर दिए हैं. कशमीर में विदेशी पर्यटको पर प्रतिबंध लगाया गया है. कोरोना वायरस के चलते लखनऊ यूनिवर्सिटी को 2 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है.


इसके अलावा दिल्ली-सभी जिला अदालतों के लॉकअप कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक बंद किए गए हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट जेल जाकर रिमाइंड की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. इतना ही नहीं पुलिस जिन लोगों को गिरफ्तार करेगी उनको भी सीधा तिहाड़ जेल में ले जाकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा .


ये भी पढ़ें-


Coronavirus Live Updates: मौतों के मामले में चीन से आगे निकल सकता है इटली, दुनियाभर में 8 हजार लोगों की मौत


Coronavirus: दीपिका पादुकोण ने लिया सेफ हैंड चैलेंज, कोहली, रोनाल्डो और फेडरर को किया नॉमिनेट