नशे में पेशाब करने के लिए BMW से नीचे उतरा शख्स, चोर आए कार उड़ा ले गए
पुलिस का कहना है कि अरोड़ा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बदमाश मोटरसाइकिल पर आए थे. उनके पास बंदूक भी थी.
![नशे में पेशाब करने के लिए BMW से नीचे उतरा शख्स, चोर आए कार उड़ा ले गए Person driving down a BMW car to urinate thief came and robbed नशे में पेशाब करने के लिए BMW से नीचे उतरा शख्स, चोर आए कार उड़ा ले गए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/17151637/bmw.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: नोएडा में एक बीएमडब्ल्यू कार लूट का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि एक स्टॉक ब्रोकर ऋषभ अरोड़ा नशे में कार चलकार कहीं से लौट रहा था. तभी वह पेशाब करने के लिए सड़के के किनारे पर रुका इस दौरान उसकी कार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया.
पुलिस का कहना है कि घटना शनिवार रात सेक्टर 90 में फेज -2 की है. कार को कर्जे पर लिया गया था. कार पर 40 लाख रुपये का कर्ज बकाया है. वहीं डिप्टी कमिश्नर हरीश चंद्र ने मामले के लेकर बताया कि कार चोरी होने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हरीश चंद्र ने बताया कि ऋषभ अरोड़ा कहीं से आ रहे थे. इस दौरान वह पेशाब करने के लिए कार से बाहर आए. इस बीच कुछ अज्ञात बदमाश मौके पर पहुंचे और कार को लेकर भाग गए.
डीसीपी के मुताबिक कार चोरी की योजना कार के मालिक के किसी परिचित ने बनाई थी. चंद्र का कहना है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. जल्द ही कार को चोरों से बरामद कर लिया जाएगा. चंदर ने बताया, "पुलिस की प्राथमिकता बीएमडब्ल्यू कार को खोजकर दोषियों की गिरफ्तारी करना है. यह एक गंभीर चिंता का विषय है कि किसी की कार शहर की सड़क पर से इस तरह से चोरी हो जाती है.''
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: पीएम मोदी ने COVID-19 से लड़ने के लिए मांगे सुझाव, एक लाख रुपये तक मिलेंगे इनाम
रंजन गोगोई से पहले भी राज्य सभा सदस्य रह चुके हैं सुप्रीम कोर्ट के ये पूर्व चीफ जस्टिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)