जम्मू: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम के फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल कर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से हेलीकॉप्टर टिकटों का कोटा हासिल करने वाले आरोपी को जम्मू क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए शख्स पर पूर्व विदेश मंत्री के फर्जी लेटर हेड बनाने का आरोप है.
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के डिप्टी डिवीजनल मैनेजर ने कटरा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि साइन बोर्ड के प्रोटोकॉल विभाग को हेलीकॉप्टर टिकटों की प्राथमिकता के लिए लगातार एक शख्स से सिफारिशें मिल रही है.
अपनी शिकायत में श्राइन बोर्ड ने यह दावा किया कि जिस आईडी से उन्हें हेलीकॉप्टर टिकटों की प्राथमिकता के लिए यह सिफारिशें मिल रही हैं वह फर्जी हैं. श्राइन बोर्ड की शिकायत में कहा गया कि इन सिफारिशों में जिस लेटर हेड का इस्तेमाल हो रहा है वह भारत सरकार की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के जाली लेटर हेड है और इन लेटरहेड्स में पूर्व विदेश मंत्री के हस्ताक्षर असली नहीं बल्कि स्कैन किए गए हैं.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कटरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया जिसके बाद पुलिस हेडक्वार्टर ने इस मामले की सारी जांच जम्मू क्राइम ब्रांच को सौंपी. यह मामला बहुत पेचीदा था, जिस को सुलझाने के लिए क्राइम ब्रांच ने हर तरह के सबूत जुटाए.
सबूतों को जुटाने के बाद क्राइम ब्रांच ने संदीप कौल नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि आरोपी देश प्रदेश टूर एंड ट्रेवल नाम का एक एजेंसी चलाता था और इसी ट्रेवल एजेंसी से वह माता वैष्णो देवी के भक्तों को हेलीकॉप्टर टिकट मुहैया कराने का वादा करता था जिन्हे श्राइन बोर्ड से हासिल करने के लिए वह पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नाम इस्तेमाल करता था.