मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट ने दो लोगों को एक शख्स पर चाकू से हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम आकाश जाधव उर्फ गोट्या और अंकित नाइक है.


क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि हमे पता चला था की 28 फरवरी की तड़के सुबह करीब 4 बजे दो अज्ञात लोगों ने मिलकर रिज़वान कुरेशी नाम के शख्स पर चाकू से हमला कर दिया है जिसके बाद हमारी टीम ने उसे ढूंढना शुरू किया.


रिजवान को लोकल पुलिस ने सायन अस्पताल में भर्ती किया है जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना में रिजवान के सर और हाथ मे गंभीर चोटें आई थी. इस मामले में बांद्रा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 326 और 34 के तहत मामला दर्ज किया था.


पठान ने बताया कि यूनिट 9 को गुप्त जानकारी मिली कि इस मामले में आरोपी सात रास्ता महालक्ष्मी में आने वाले हैं जिसके बाद सब इंस्पेक्टर रामदास कदम, विजय अंबावडे, पुलिस नाइक सचिन राउत और महिला पुलिस कॉन्स्टेबल प्राजक्ता धुमाल की टीम बनाई गई और टीम ने सफलतापूर्वक दो लोगों को हिरासत में ले लिया.


पठान ने बताया कि पूछताछ के दौरान आकाश और नाइक ने अपने गुनाह कबूल लिया जिसके बाद हमने गिरफ्तार आरोपियों को बांद्रा पुलिस को आगे की जांच के लिए सौप दिया.


कौन है आकाश जाधव?


शक्ति मिल रेप की घटना में आकाश भी उन आरोपियों में से एक था जिसने वीरान बंद पड़ी मिल (MILL) में एक लड़की के साथ गैंग रेप किया था. जिस समय इसने उस हरकत को अंजाम दिया था उस समय वह माइनर था जिस वजह से उसे जल्दी ही जेल से आजादी मिल गई थी. इसके बाद से आकाश ने अपनी एक गैंग बनाई और लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया.


पुलिस रिकॉर्ड की माने तो आकाश पर मुंबई के अलग अलग पुलिस स्टेशन में अब तक 11 मामले दर्ज है जिसमे मर्डर जैसा संगीन गुनाह भी शामिल है.


कौन है अंकित नाइक?


अंकित नाइक जिसकी उम्र मात्र 25 साल है वह आकाश की गैंग का सक्रिय सदस्य है और इस पर मुंबई के अलग अलग पुलिस स्टेशन में दो मामले दर्ज हैं जिनमे से एक मामला मर्डर का है.


यह भी पढ़ें.


CM उद्धव ठाकरे बोले- किसानों की राह में कांटे बिछाने वाले चीन को देखते ही भाग जाते हैं, बीजेपी भड़की


पीएम मोदी की रैली में सौरव गांगुली के शामिल होने की अटकलें तेज, बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष ने दिया ये बयान