SpiceJet Flights: लगातार आ रही खराबी के बाद स्पाइसजेट के खिलाफ दिल्ली HC में याचिका दायर, फ्लाइट ऑपरेशन रोकने की मांग
Delhi HC On SpiceJet: दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका को ये कहते हुए खारिज कर दिया कि यह विषय सरकार का है. कोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है.
SpiceJet Flights Issue: निजी विमान कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी और फिर उसके चेयरमैन के खिलाफ आपराधिक जांच का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि अब इसके संचालन को लेकर कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है.
स्पाइसजेट के विमानों में लगातार खराबी के मामले सामने आने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दायर की गई है. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इंकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा यह विषय सरकार का है, हाईकोर्ट इसमें हस्तक्षेप नही कर सकता है.
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में स्पाइसजेट की फ्लाइटों की उड़ानें रोकने के लिए जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में हाल ही में स्पाइसजेट एयरलाइन की फ्लाइटों में आई खराबी की घटनाओं का भी जिक्र किया गया है. यह जनहित याचिका वकील राहुल भारद्वाज ने दायर की थी.
याचिका में की गई ये मांग
वकील राहुल भारद्वाज (Advocate Rahul Bhardwaj) द्वारा दायर की गई जनहित याचिका (PIL) में घटनाओं की जांच करने के लिए एक कमीशन बनाने की भी मांग की गई है, जो ये जांच करे कि स्पाइसजेट का संचालन ठीक ढंग से मैनेज किया जा रहा है. इसके साथ ही पीआईएल में कहा गया है कि स्पाइसजेट के चेयरमैन के खिलाफ आपराधिक जांच भी चल रही है.
जानकारी के मुताबिक, पिछले ढाई महीने में 16 फ्लाइट्स में तकनीकी गड़बड़ी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इनमें से कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी तो कई लैंडिंग के बाद उड़ान ही नहीं भर सके. इनमे सबसे अधिक दिक्कत स्पाइसजेट के विमानों में दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ेंः-
America Firing: अमेरिका के इंडियाना में अंधाधुध फायरिंग, हमलावर समेत 4 की मौत