महबूबा मुफ्ती के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल, देशद्रोह का लगाया आरोप
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि मुफ्ती ने बयान जानबूझ कर सोची समझी साजिश के तहत जम्मू कश्मीर में शांति बहाली और लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित करने और भ्रम फैलाने के उद्देश्य से दिया था.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. बिहार के मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में याचिका दायर कर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है. बिहार में मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की गई है.
सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकिशोर पराशर ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में याचिका दायर करके कहा है कि महबूबा मुफ्ती की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी हालिया मुलाकात से पहले और बाद में मुफ्ती ने पत्रकारों से कहा था कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली और उसका विशेष राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए भारत सरकार को वहां की आवाम के साथ-साथ पाकिस्तान से भी बात करनी चाहिए.
A petition has been filed in a court of Bihar's Muzaffarpur praying to book PDP chief Mehbooba Mufti under Sections 323, 504, 109, 110, 111, 120B & 124 of IPC for her statement urging govt to resume dialogue with Pakistan. Matter to be heard on July 7: Advocate Kamlesh (01.07) pic.twitter.com/z9D9XKcyT1
— ANI (@ANI) July 1, 2021
सोची समझी साजिश के तहत दिया बयान
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि मुफ्ती ने उक्त बयान जानबूझ कर सोची समझी साजिश के तहत जम्मू कश्मीर में शांति बहाली और लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित करने और भ्रम फैलाते हुए देश की एकता और अखंडता को खतरे में डालने के उद्देश्य से दिया था. पराशर ने आरोप लगाया कि मुफ्ती ने ऐसा बयान जम्मू कश्मीर के युवकों को देशद्रोह और आतंकवाद के लिए उकसाने के उद्देश्य से दिया.
याचिका में कहा गया है कि मुफ्ती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 109, 110, 111; 120 बी, 124, 323 और 504 के तहत मुकदमा चलाया जाए . उन्होंने यह भी दावा किया है कि समाचार पत्रों और समाचार चैनलों में मुफ्ती की टिप्पणियों की खबरों ने उन्हें मानसिक अशांति पहुंचाई और चिकित्सा उपचार लेने के लिए मजबूर किया.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने फिर की पाकिस्तान से बातचीत की वकालत, अनुच्छेद 370 पर कही ये बात