नई दिल्ली: देश की जनता के साथ तेल कंपनियों का मजाक जारी है. आज पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे और डीजल के दाम में 5 पैसे की कटौती की गई है. हालांकि, कर्नाटक चुनाव के बाद जब लगातार 16 दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई गईं तो 3.80 रुपये की बढ़ोतरी यानी रोजाना 12.5 पैसे की बढ़ोतरी की गई, लेकिन पेट्रोल के दामों में तीन दिन में महज़ 13 पैसे की ही कमी की गई है.


आज क्या हैं पेट्रोल के दाम?


इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, पेट्रोल में 6 पैसे की कमी के बाद आज सुबह दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपए 29 पैसे, कोलकाता में 80 रुपए 92 पैसे, मुंबई में 86 रुपए 10 पैसे और चेन्नई में 81 रुपए 28 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.


कल क्या थे पेट्रोल के दाम?


वहीं, कल पेट्रोल में सात पैसे की कमी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपए 35 पैसे, कोलकाता में 80 रुपए 98 पैसे, मुंबई में 86 रुपए 16 पैसे और चेन्नई में 81 रुपए 35 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा था.


आज क्या हैं डीजल के दाम?


इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में डीजल 69  रुपए 20 पैसे, कोलकाता में 71 रुपए 75 पैसे, मुंबई में 73 रुपए 67 पैसे और चेन्नई में 73 रुपए 06 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.


कल क्या थे डीजल के दाम?


कल दिल्ली में डीजल 69  रुपए 25 पैसे, कोलकाता में 71 रुपए 80 पैसे, मुंबई में 73 रुपए 73 पैसे और चेन्नई में 73 रुपए 12 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा था.


क लीटर पर 40 रुपए टैक्स वसूल रही है सरकार


सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 40 रुपए टैक्स वसूल रही है. अभी डीलर एक लीटर पेट्रोल 37.65 रुपए में खरीद रहा है. इसपर वह तीन रुपए 63 पैसे कमीशन वसूल रहा है. 19 रुपए 48 पैसे इसपर एक्साइड ड्यूटी लग रही है और 16 रुपए 41 पैसे वैट वसूला जा रहा है. ऐसे में एक लीटर पेट्रोल पर 39 रुपए 52 पैसे टैक्स वसूला जा रहा है.