नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने आज फिर अपने ग्रहाकों से भद्दा मजाक किया है. कल पेट्रोल और डीजल के दाम में एक पैसे प्रति लीटर कम करने के बाद आज पेट्रोल की कीमत में सात पैसे और डीजल के दाम में 5 पैसे कटौती का एलान किया है. हालांकि, कर्नाटक चुनाव के बाद जब लगातार 16 दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई गईं तो 3.80 रुपये की बढ़ोतरी की गईं यानी रोजाना 12.5 पैसे की बढ़ोतरी की गई, लेकिन दो दिन में महज़ 8 पैसे की कमी की गई है.


आज क्या हैं पेट्रोल के दाम?


इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, पेट्रोल में सात पैसे की कमी के बाद आज सुबह दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपए 35 पैसे, कोलकाता में 80 रुपए 98 पैसे, मुंबई में 86 रुपए 16 पैसे और चेन्नई में 81 रुपए 35 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.


आज क्या हैं डीजल के दाम?


इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में डीजल 69  रुपए 25 पैसे, कोलकाता में 71 रुपए 80 पैसे, मुंबई में 73 रुपए 73 पैसे और चेन्नई में 73 रुपए 12 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.


कल सिर्फ एक पैसे सस्ता हुआ था पेट्रोल-डीजल


बता दें कि कल तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में सिर्फ एक पैसे की कमी की थी. हालांकि कल सुबह पेट्रोल और डीजल 60 पैसे सस्ता कर दिया था. बाद में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा था कि ये एक टाइपिंग मिस्टेक थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मोदी सरकार और तेल कंपनियां ट्रोल हो गईं. सोलह दिन में पेट्रोल के दाम तीन रुपए 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए थे.


एक पैसे की बढ़ोतरी पर खूब उड़ा मजाक


जैसे ही तेल कंपनियों ने एलान किया कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक पैसे की कटौती की गई है, इसे लेकर सियासी पारा गरम हो गया, साथ ही सोशल मीडिया पर मोदी सरकार पर खूब तंज कसे गए. मीम बनाए गए और रंग बिरंगे कार्टून की बरसात हो गई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस बहाने पीएम मोदी पर सीधे अटैक किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी अगर ये आपके मजाक का तरीका है तो ये बेहद भद्दा मजाक है.


वीडियो देखें-