Petrol and diesel Price: कर्नाटक और जम्मू कश्मीर सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है. केंद्र के रेट कम करने के बाद से कई राज्य पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कमी का एलान कर चुके हैं. कर्नाटक और जम्मू कश्मीर में पेट्रोल की कीमतों में सात-सात रुपये प्रति लीटर की कमी का एलान हुआ है. इससे पहले केंद्र सरकार ने भी डीजल के दाम में 10 रुपये और पेट्रोल के दाम में पांच रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी.


कर्नाटक में डीजल का दाम तीन नवंबर को 104.50 रुपये प्रति लीटर था जो अब घटकर 85.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है. विज्ञप्ति में कहा गया कि एक दिन पहले पेट्रोल का दाम 113.93 रुपये प्रति लीटर था जो अब 100.63 रुपये प्रति लीटर है. आज जारी अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल पर बिक्री कर 35 प्रतिशत से घटाकर 25.9 प्रतिशत कर दिया गया है और डीजल पर यह 24 प्रतिशत था जो घटने के बाद अब 14.34 प्रतिशत है.


जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा के दफ्तर की ओर से ट्वीट किया गया, "पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों पर एक्साइज़ ड्यूटी घटाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है. इसी के साथ अब जम्मू कश्नीर प्रशासन ने भी पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 7-7 रुपये की कमी करने का फैसला किया है. इसलिए आज से पेट्रोल राज्य में 12 रुपये और डीज़ल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा."


सीएम शिवराज ने किया वैट घटाने का एलान


मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों में भी चार फ़ीसदी की कमी करने का एलान किया. साथ ही पेट्रोल पर अतिरिक्त कर के दो रुपये और डीज़ल पर अतिरिक्त टैक्स के डेढ़ रूपये भी काम कर दिए हैं. 


अब इस राहत के बाद 4 नवंबर की अर्ध रात्रि से नए रेट पर डीज़ल और पेट्रोल मिलेगा, जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश में अब प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग रुपये 107 और डीजल की कीमत लगभग रुपये 91 हो जायेगी. इस प्रकार पेट्रोल की कीमत में कुल 12 रुपये और डीजल की कीमत में कुल रुपये 17 की कमी होगी. इससे राज्य सरकार के ख़ज़ाने में दो हज़ार करोड़ रुपयेपये का बोझ पड़ेगा.


IAF Promotes Abhinandan: पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को वायुसेना ने किया प्रमोट


PM Modi Celebrate Diwali With Soldiers: जवानों के बीच दिवाली मनाने नौशेरा पहुंचे PM मोदी ने बढ़ाया जोश, कहा- पूरा देश आपके साथ