नई दिल्ली: 13 दिन की लगातार बढ़ोतरी और फिर एक दिन की राहत के बाद आज एक बार फिर तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. इस बीच थोड़ी हारत की बात ये है कि आज सिर्फ पेट्रोल की कीमत बढ़ी है, डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आईओसीएल के मुताबिक आज पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 82.22 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 73.87 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. कल यानी 19 सितंबर को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.16 पैसे थी.
आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 89.60 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 78.42 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. कल यानी 19 सितंबर को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 89.54 पैसे थी.
देश में सबसे महंगा और सस्ता पेट्रोल-डीजल
देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के ही परभणी जिले में मिल रहा है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 91.35 रुपए देने पड़ रहे हैं. वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है. यहां लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए सिर्फ 70.75 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं.