नई दिल्ली: दिल्ली समेत देशभर में आज लगातार नौवें दिन पेट्रोल के दाम में गिरावट जारी रही. वहीं डीजल के दाम में भी आज मामूली कटौती देखी गई. तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर आज 25 पैसे तो डीजल पर 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 80 रुपये 85 पैसे और डीजल 74 रुपये 73 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 86 रुपये 33 पैसे और डीजल 78 रुपये 33 पैसे है.





पिछले नौ दिनों की बात करें तो पेट्रोल की कीमत में तेल कंपनियों ने एक रुपये 98 पैसे की कटौती की है. वहीं डीजल 96 पैसे सस्ता हुआ है. तेल की कीमतों में कटौती की बड़ी वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई कमी है. पिछले 21 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल का भाव करीब 11 डॉलर प्रति बैरल टूट चुका है और तेल बाजार विश्लेषक फिलहाल नरमी रहने की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के भाव में और कमी आ सकती है.


एंजेल ब्रोकिंग के ऊर्जा विशेषज्ञ अनुज गुप्ता ने बताया कि कच्चे तेल के दाम में जो पिछले कुछ दिनों से गिरावट आई है वह मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर सुस्त रहने के अनुमान के बाद तेल की खपत में कमी आने के अंदेशे से प्रेरित है. उन्होंने कहा, "बहरहाल, अमेरिका में तेल भंडार में इजाफा होने से भी कीमतों में सुस्ती आई. उधर, सऊदी अरब ने भी तेल का उत्पादन बढ़ाने की बात कही है."