तेल की कीमतों में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी, पेट्रोल 28 और डीजल 29 पैसे प्रति लीटर महंगा
एक जनवरी के बाद सातवां दिन है जब तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है और पेट्रोल और डीजल दो रुपये से अधिक महंगा हो गया है.
नई दिल्ली: नए साल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. आज लगातार छठे दिन तेल की कीमतों में तेजी देखी गई. तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल पर 28 और डीजल पर 29 पैसे की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही पेट्रोल 70 रुपये 41 पैसे और डीजल 64 रुपये 47 पैसे प्रति लीटर की दर पर पहुंच गया.
मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 76 रुपये पांच पैसे और डीजल 67 रुपये 49 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. एक जनवरी के बाद सातवां दिन है जब तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल दो रुपये से अधिक महंगा हो गया है.
डायनेमिक प्राइसिंग मेकेनिज्म के अनुसार, घरेलू ईंधन की कीमतें 15 दिनों के औसत अंतर्राष्ट्रीय ईंधन कीमतों पर मूल्य पर निर्भर है. पेट्रोल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और गैर ओपेक उत्पादनकर्ताओं द्वारा उत्पादन में कटौती के बाद वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती आई है.