नई दिल्ली: तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला आज 11वें दिन भी जारी रही. दिल्ली में तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर 11 पैसे और डीजल पर 23 पैसे की बढ़ोतरी की है. इस इजाफे के साथ ही डीजल की कीमत अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 75 रुपये 69 पैसे पर पहुंच गई है. वहीं शहर में आज पेट्रोल 82 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. मुंबई की बात करें तो पेट्रोल 88 रुपये 29 पैसे और डीजल 79 रुपये 35 पैसे प्रति लीटर की दर पर है.
यानि डीजल और पेट्रोल की कीमतों में पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा की गई कटौती से मिली राहत बेअसर हो चुकी है. पिछले 11 दिनों की बात करें तो डीजल की कीमत में दो रुपये 74 पैसे की बढ़ोतरी की है. वहीं सरकार ने चार अक्टूबर को थोड़ी राहत देते हुए पेट्रोल डीजल की कीमत पर दो रुपये 50 पैसे की कटौती की थी. वहीं 11 दिनों में पेट्रोल की कीमत में एक रुपये 33 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. चार अक्टूबर को एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 84 रुपये और डीजल 75 रुपये 45 पैसे थी.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में दुनियाभर के शीर्ष तेल कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री ने तेल उत्पादक और तेल उपभोक्ता देशों के बीच भागीदारी का आह्वान किया है, ताकि ऊर्जा लागत में कमी आएगी और वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिरता मिलेगी, जिसमें अब सुधार दिख रहा है."
तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. कल कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''दस दिनों में ही मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर अपनी जुमलापूर्ण राहत वापिस ले ली! मोदी जी का छल, जनता पर बोझ, हर पल!''
पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर तेल कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक कर रहे हैं पीएम मोदी