नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. आज लगातार दसवें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई. वहीं पेट्रोल की कीमत में भी लगातार तीसरे दिन तेजी दिखी. तेल कंपनियों ने नई दिल्ली में पेट्रोल पर 17 और डीजल पर 19 पैसे की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70 रुपये 72 पैसे प्रति लीटर की दर पर पहुंच गई.


डीजल की बात करें तो शहर में एक लीटर 65 रुपये 16 पैसे की दर से बिक रहा है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76 रुपये 35 पैसे और डीजल 68 रुपये 22 पैसे की दर से बिक रहा है. तेल की कीमतों में तेजी की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी है.



एक जनवरी से आज तक की बात करें तो पेट्रोल की कीमतों में एक रुपये 9 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इन 19 दिनों में कई बार पेट्रोल के दाम घटे, बढ़े और स्थिर रहे हैं. इतने ही दिनों में डीजल कीमत में 2 रुपये 31 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर मार्च डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा सौदे में 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 61.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान 61.83 डॉलर प्रति बैरल का ऊंचा स्तर रहा. न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के फरवरी डिलीवरी सौदे में 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 52.62 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, इससे पहले 52.77 डॉलर प्रति बैरल का ऊंचा स्तर रहा.