नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. पेट्रोल की कीमत में आज लगातार चौथे दिन तो वहीं डीजल की कीमत में लगातार 11 वें दिन तेजी देखी गई. इस बढ़ोतरी की वजह से लोगों को जेब ढ़ीली करनी पड़ रही है. तेल कंपनियों ने आज नई दिल्ली में पेट्रोल पर 23 और डीजल पर 29 पैसे की बढ़ोतरी की. इसके साथ ही एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70 रुपये 95 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 65 रुपये 45 पैसे प्रति लीटर की दर पर पहुंच गई.


मुंबई की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 76 रुपये 58 पैसे और डीजल 68 रुपये 53 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमतों में इजाफा होना है. एक जनवरी से आज तक की बात करें तो पेट्रोल की कीमतों में एक रुपये 32 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इन 20 दिनों में कई बार पेट्रोल के दाम घटे, बढ़े और स्थिर रहे हैं. इतने ही दिनों में डीजल कीमत में 2 रुपये 60 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.


तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां हमलावर है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''कच्चे तेल के भाव ज़मीन पर, पर डीज़ल का भाव आसमान पर! चुनावी लॉलीपॉप के कुछ दिन बाद ही, डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी! साहेब आबाद, जनता बर्बाद !''


पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गूंज कल कोलकाता में विपक्ष की रैली में भी सुनाई दी. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि आज जनता महंगाई से परेशान है.