एक्सप्लोरर
Advertisement
Petrol, Diesel Price Hiked: पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन भी हुई बढ़ोतरी, जानिए नए रेट
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार से लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को पेट्रोल 71.86 रुपये से बढ़कर 72.46 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. जिसके बाद एक बार फिर चौथे दिन भी रेटों में इजाफा हुआ है, आइये जानते है क्या है नए रेट.
नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 45 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. कीमतों की समीक्षा 82 दिनों तक स्थगित रखने के बाद लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है.
सरकारी तेल कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.00 रुपये से बढ़कर 73.40 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 71.17 से बढ़कर 71.62 रुपये लीटर हो गई है.
दरें पूरे देश में बढ़ी हैं हालांकि स्थानीय कर और वैट के चलते हर राज्य में ये कीमतें अलग होंगी.
यह लगातार चौथे दिन दरों में बढ़ोतरी है. तेल कंपनियों ने 82 दिनों तक कीमतों की समीक्षा को स्थगित रखने के बाद रविवार को लागत के अनुरूप फेरबदल की शुरुआत की.
इस तरह चार दिन में पेट्रोल 2.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के लाभ को सोखने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद कीमतों की समीक्षा रोक दी गई थी.
आपको बता दें, सरकार ने 6 मई को एक बार फिर उत्पाद शुल्क को पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया था.
ये भी पढ़े.
ये हैं भारत की बेस्ट पेट्रोल कॉम्पैक्ट सेडान कारें, जानें कीमत और फीचर्स
Safety Tips: जानिए- CNG वाहन होने पर कौन सी लापरवाही पड़ सकती है आपको भारी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
हरियाणा
यूटिलिटी
Advertisement
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य
Opinion