कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला गिरफ्तार, इस आतंकी संगठन से हैं संबंध
आईजीपी कश्मीर ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, महिला का संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयेबा से है.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आए दिन मुठभेड़ होती है. साथ ही सुरक्षाबलों पर ग्रिनेड हमले भी लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन इसी बीच कश्मीर से एक महिला का वीडियो सामने आया, जिसने सीआरपीएफ चेक पोस्ट पर पेट्रोल बम फेंक दिया. घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई और सुरक्षाबलों ने महिला की तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद अब इस महिला आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सीसीटीवी वीडियो हुआ था वायरल
आईजीपी कश्मीर ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, महिला का संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयेबा से है. इस महिला ने बुर्का पहनकर अचानक सोपोर में सीआरपीएफ जवानों पर पेट्रोल बम फेंका था. जिसे अब सोपोर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला की पहचान सीसीटीवी कैमरे की ही मदद से की गई. पेट्रोल बम फेंकते हुए महिला का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो गया था.
आरोपी महिला के खिलाफ पहले से मामले दर्ज
इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि, महिला की पहचान उत्तरी कश्मीर के बारामूला इलाके की हसीना अख्तर के रूप में हुई है. वह 2008 के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी आसिया अंद्राबी के संपर्क में आई थी, जो पहले से ही राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज आतंकी वित्त पोषण मामले में जेल में बंद थी. हसीना अख्तर (38) के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक 2021 में उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह के पोस्टर चिपकाने से संबंधित है.
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई का सामना कर रहे आतंकी समूह अब हथगोले फेंकने, कूरियर के तौर पर काम करने जैसे अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं को शामिल कर रहे हैं. हनाफिया स्कूल से 10वीं की पढ़ाई करने वाली अख्तर को 2021 में जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह पिछले साल दिसंबर से जमानत पर थी. वह लश्कर-ए-तैयबा की सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही थी.
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने बताया कि, “हम कुछ समय से आतंकवादी समूह द्वारा महिलाओं को काम देते हुए देख रहे हैं. पिछले साल, दो बुर्का पहने महिलाओं ने नौगाम में श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में एक भाजपा कार्यकर्ता के आवासीय सुरक्षाकर्मी पर हमले में आतंकवादियों की सहायता की थी जिसमें हमने एक पुलिसकर्मी को खो दिया था.”
ये भी पढ़ें -
राज्यसभा में 72 सदस्यों को दी गई विदाई, पीएम मोदी ने नेताओं को दी ये सलाह