Petrol Diesel Price : मुंबई में 92 के पार हुआ पेट्रोल, जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
देश में सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. जानें कैसे आप अपने घर बैठे शहर-पेट्रोल के दाम जान सकते हैं.
![Petrol Diesel Price : मुंबई में 92 के पार हुआ पेट्रोल, जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम Petrol crosses 92 in Mumbai know the price of petrol and diesel in your city Petrol Diesel Price : मुंबई में 92 के पार हुआ पेट्रोल, जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/24104414/diesel_petrol.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली: देश में सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. दो दिनों तक लगातार दामों के स्थिर रहने के बाद आज एक बार फिर कीमत में बदलाव देखने को मिला है. डीजल के दामों में 23 से 27 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज हुई. वहीं, पेट्रोल के दामों में 22 से 25 पैसे की कीमत बढ़ी.
देश के कुछ बड़े शहरों के पेट्रोल-डीजल के दामों की स्थिति
आईओसीएल के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल के दाम कुछ इस प्रकार है
दिल्ली में डीजल की कीमत 75.65 हो गई है. वहीं, पेट्रोल की कीमत आज 85.45 हो गई है.
कोलकाता में डीजल के दाम 79.23 हो गई है. वहीं, पेट्रोल की कीमत बढ़कर 86.87 हो गई है.
मुंबई की बात करें तो डीजल के दाम 82.40 तक पहुंच गये है. वहीं, पेट्रोल 92.04 तक जा पहुंचा.
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 88.07 तक हुआ. वहीं, डीजल के दाम प्रति लीटर 80.90 हुआ.
एसएमएस के जरिये जाने अपने शहर के दाम
आपको बता दें, आप घर बैठे अपने शहर में पेट्रो-डीजल के दाम आसानी से जान सकते हैं. आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आपको बस आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. आपके ये भेजते ही आपको आपके शहर के डीजल-पेट्रोल के दाम की खबर एसएमएस के जरिये पता चल जायेगी.
यह भी पढ़ें.
Budget 2021: जानें 1950 में कितना था इनकम टैक्स और अब कितना हो चुका है, जान लें सारी Information
Aadhaar को PAN कार्ड से कराएं लिंक, इन फायदों से नहीं रहेंगे महरूम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)