Petrol-Diesel Hike: जानिए साल 2014 के मुकाबले सरकार ने कितने सौ फीसदी टैक्स बढ़ाए
साल 2013 में क्रूड का भाव 120 डॉलर प्रति बैरल था, तब पेट्रोल की कीमत करीब 76 रुपए प्रति लीटर थी. जबकि आज क्रूड का भाव लगभग आधा होने के बावजूद तेल की कीमतें बढ़ रही हैं. आखिर क्रूड ऑयल की कीमत घटने के बाद भी पेट्रोल-डीजल क्यों महंगा हो रहा है?
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 11वें दिन बढ़ोतरी के चलते राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी कई जगहों पर साधारण पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई है. आज आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 31 पैसे और डीजल की कीमत 33 पैसे बढ़ गई है. इस महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 13वीं बार बढ़ी हैं.
क्रूड ऑयल का भाव कम, फिर क्यों महंगा हो रहा डीजल-पेट्रोल
कच्चे तेल के दाम में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है. लेकिन बड़ी बात यह है कि साल 2013 में क्रूड का भाव 120 डॉलर प्रति बैरल था, तब पेट्रोल की कीमत करीब 76 रुपए प्रति लीटर थी. जबकि आज क्रूड का भाव लगभग आधा होने के बावजूद तेल की कीमतें बढ़ रही हैं.
साल 2018 में क्रूड का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल था, तब ग्राहक को एक लीटर पेट्रोल के लिए 84 रुपए देने पड़ रहे थे. आखिर क्रूड ऑयल की कीमत घटने के बाद भी पेट्रोल-डीजल क्यों महंगा हो रहा है?
दरअसल पेट्रोल औऱ डीजल के भाव में तेजी की वजह टैक्स है. अभी केंद्र औऱ राज्य सरकारें एक लीटर पेट्रोल पर 168 फीसदी टैक्स वसूल रही हैं. वो कैसे जानिए-
इंडियर ऑयल की वेबसाइट पर 16 फरवरी 2021 के दामों के मुताबिक-
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का बेस प्राइज़ 31 रुपए 82 पैसे है. इसके बाद इसपर माल ढुलाई 28 पैसे लगती है. जिसके बाद ये डीलर के पास 32 रुपए 10 पैसे में पहुंचता है. इसके बाद इसपर 32.90 एक्साइज ड्यूटी लगती है, जो केंद्र सरकार के खाते में जाती है. 3.68 रुपए डीलर का कमीशन लगता है और 20.61 रुपए वैट लगता है जो राज्य सरकारें वसूलती हैं. इन सभी को मिला दें तो एक लीटर पेट्रोल की कीमत 89.29 हो जाती है. यानी बेस प्राइस का 168 फीसदी 53.31 फीसदी हुआ.
बड़ी बात यह है कि अब एक लीटर पेट्रोल का बेस प्राइज़ जितना है, उससे ज्यादा सरकार एक्साइज ड्यूटी लगा रही है. वहीं साल 2014 की तुलना में सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगाने वाले टैक्स में 217 फीसदी की वृद्धि की है.
पेट्रोल पर सबसे ज्यादा वैट वसूलता है राजस्थान
वैट जैसे स्थानीय करों और माल भाड़े के आधार पर ईंधन की कीमतें राज्यों में अलग-अलग होती हैं. देश में राजस्थान पेट्रोल पर सबसे ज्यादा वैट वसूलता है. राजस्थान में एक लीटर पेट्रोल पर 36 फीसदी और एक लीटर डीजल पर 26 फीसदी वैट लगता है.
राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश का नंबर
इसके बाद मध्य प्रदेश का स्थान है. मध्य प्रदेश में 33 फीसदी के साथ ही 4.5 रुपए लीटर का कर और पेट्रोल पर एक फीसदी उपकर लगाया जाता है. डीजल पर कर 23 फीसदी और तीन रुपये प्रति लीटर और एक फीसदी उपकर है.
यह भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश: अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार, BJP के मंत्री ने पीएम मोदी को दी ‘बधाई’
लगातार 11वें दिन बढ़े दाम: दिल्ली में 90 के पार हुआ पेट्रोल, जानिए आज की ताजा कीमतें