नई दिल्ली: कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है कि पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि से उसे काफी मात्रा में आय हो रही है. लेकिन इसका कोई फायदा आम लोगों को नहीं मिल रहा है.


शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडगे ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि सरकार को इससे हर साल 1.62 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो रहा है. लेकिन आम लोगों को इससे कोई लाभ नहीं मिल रहा है.


उन्होंने कहा कि मार्च 2014 में कच्चे तेल की प्रति बैरल कीमत 110 डालर थी. यह कीमत जून 2016 में घटकर 40 डालर प्रति बैरल हो गई. बुधवार को इसकी कीमत 60 डालर प्रति बैरल थी. लेकिन जिस प्रकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई, उस दर से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं घटाई गईं .


खडगे के मुताबिक इस दौरान डीजल पर शुल्क 386 प्रतिशत बढ़ाया गया जबकि पेट्रोल पर 126 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि तेल पर शुल्क में वृद्धि की गई और दलित एवं कमजोर वर्गों की कल्याण योजनाओं में धन में कटौती भी की गई. सरकार को यह बताना चाहिए कि किन योजनाओं में धन खर्च किया गया.