नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. दिल्ली, मुंबई समेत पूरे देश में पेट्रोल के दाम में आज 14 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई. डीजल के दाम में भी रिकॉर्ड 12 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिल्ली और मुंबई में आज पेट्रोल क्रमश: 83.00 रुपये, 90.35 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत मुंबई में 78 रुपये 82 पैसे प्रति लीटर और दिल्ली में 74 रुपये 24 पैसे प्रति लीटर है. कल तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत नहीं बढ़ाए थे.


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव चार साल के ऊपरी स्तर पर है. भारत में तेल का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम से तय होता है, इसलिए कच्चे तेल में मौजूदा तेजी के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.



आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है और प्रदर्शन कर रही है. विपक्षी दल पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग कर रहे हैं. सरकार भी कई मौकों पर तेल की कीमत को जीएसटी के दायरे में लाने की बात कह चुकी है.


अगर कीमत में बढ़ने की यही रफ्तार रही तो दिवाली तक महाराष्ट्र के नादेड़ में 100 रुपये प्रति लीटर बिकेगा पेट्रोल