नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 80 रुपए 87 पैसे जबकि डीजल 72 रुपए 97 पैसे मिल रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 88.26 रु/ली और डीजल 77.47 रु/ली पर पहुंच गया. देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र में ही मिल रहा है.


महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 90 का आंकड़ा पार कर गया है. परभणी में एक लीटर पेट्रोल 90.02 रु/ली और डीजल 77.98 रु/ली मिल रहा है. वहीं कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 75 पैसे, भोपाल में 86 रुपये 62 पैसे, पटना में 87 रुपये 06 पैसे है. वहीं पटना में एक लीटर डीजल की कीमत 78 रुपये 61 पैसे है.


अब ममता बनर्जी ने सस्ता किया पेट्रोल-डीजल
इस बीच खबर है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पेट्रोल-डीजल एक रुपया प्रति लीटर सस्ता करने का एलान किया है. इससे पहले राजस्थान और आंध्र प्रदेश की सरकारें पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने का एलान कर चुकी हैं. राजस्थान में पेट्रोल-डीजल में चार प्रतिशत वैट घटाया है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कहा कि इससे राज्स सरकार पर 2000 करोड़ का बोझ पड़ेगा. आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू ने तेल की कीमतों में दो रुपये की कटौती की है.


पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर दिल्ली HC में सुनवाई
पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. जनहित याचिका में मांग की गई है कि केंद्र सरकार और पेट्रोलियम कंपनियों को निर्देश दिया जाए कि वह रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जो बढ़ोतरी कर रहे हैं उस पर रोक लगाएं.


याचिका में कहा गया है कि कर्नाटक के चुनाव के दौरान करीबन 20 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बढ़ी थी ऐसे में केंद्र सरकार की दलील की पेट्रोल और डीजल की कीमतें उनके नियंत्रण में नहीं है और उनका कोई हस्तक्षेप नहीं है यह पूरी तरह से बेबुनियाद है.